

EOW cracks down on MP paddy scam, exposing large-scale fraud in warehouses and cooperative societies.
Paddy Scam in MP! ₹5.50 Crore Embezzlement, FIR Against 22.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
MP Paddy Scam Exposed! ₹5.50 Crore Fraud Unearthed, 22 FIRs Lodged. EOW Raids Across 12 Districts, Finds 19,910.53 Metric Tons of Paddy Missing. Massive Irregularities in Warehouses and Cooperative Societies. Government Orders Strict Action Against Officials and Accused. Arrests Begin, More Revelations Expected.
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में 5.50 करोड़ रुपये के धान उपार्जन (Dhan Uparjan) घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। अब तक 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इस मामले में प्रदेशभर में व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में 19,910.53 मीट्रिक टन धान के गबन के प्रमाण मिले हैं, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
12 जिलों में 150 समितियों और 140 वेयरहाउस पर छापेमारी
EOW की 25 टीमों ने बालाघाट, जबलपुर, कटनी, सिवनी, डिंडोरी, रीवा, सतना, मैहर, सागर, पन्ना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और श्योपुर जिलों में 150 सहकारी समितियों और 140 गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान व्यापक स्तर पर अनियमितताएं सामने आईं।
कैसे किया गया घोटाला?
- किसानों के फर्जी रजिस्ट्रेशन किए गए और बिना धान खरीदे ही पोर्टल पर खरीद दर्ज कर दी गई।
- वेयरहाउस और ट्रांसपोर्ट के फर्जी रिकॉर्ड बनाकर भुगतान प्राप्त किया गया।
- समितियों में रखे धान को हटा कर भूसी या घटिया अनाज रखा गया।
कहां-कहां क्या मिली गड़बड़ी?
- सतना: कनक वेयरहाउस में 535 मीट्रिक टन धान की जगह भूसी पाई गई।
- बालाघाट: सहकारी समितियों से हजारों टन धान गायब मिला।
- डिंडोरी: सरहरी समिति में 1,050.80 मीट्रिक टन धान की हेराफेरी पकड़ी गई।
- सागर: 401.03 मीट्रिक टन धान के गबन की पुष्टि हुई।
22 आरोपियों पर FIR, जांच जारी
अब तक 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। जांच में 79 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त पाए गए हैं। EOW की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।