छिंदवाड़ा में सांसद नकुल नाथ ने दाखिल किया नामांकन

MP Nakul Nath filed nomination in Chhindwara

लोकसभा चुनाव 2024 : नामांकन रैली व मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने आयोजित जनसभा में कमल नाथ के अलावा मां पूर्व सांसद अलका नाथ, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार मौजूद रहेंगे। दीपक सक्‍सेना ने कहा कि वे नकुल नाथ की नामांकन रैली में मौजूद रहेंगे।

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ आज नामांकन केे पहले पूजा अर्चना की। इस दौरान कमल नाथ की पत्नी और पूर्व सांसद अलका नाथ भी मौजूद रहीं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी , विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना शामिल होंगे। दीपक सक्सेना ने हाल ही में कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा दिया है और उनके बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ली है। लेकिन कमल नाथ ने सोमवार को दीपक सक्सेना से मुलाकात की जिसके बाद अब वो रैली में शामिल होंगे।

मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने आयोजित जनसभा में उपस्थित होने के उपरांत सांसद नकुलनाथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगे। सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 26 मार्च को सांसद नकुल नाथ व पूर्व सीएम कमल नाथ नामांकन रैली व मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे। तदोपरांत सांसद नकुलनाथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तत्पश्चात पूर्व सीएम कमल नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *