Mother Jagadamba, the mother of the world, has been ruling for 28 years.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातृ शक्तियों के द्वारा 28 वर्षो से लगातार जगत जननी माँ जगदम्बा मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है। पुरानी बोडखी टंडन केम्प गेट नंबर 1 पर विराजमान मां दुर्गा उत्सव का लगातार यह 28 वर्ष है पहली बार जब माता रानी की पूजा भव्य स्तर पर करने का युवाओं ने बैठक मे निर्णय लिया था उस समय सभी वार्ड वासियों का सहयोग मिला था । जीस कारण गेट नंबर 1 की मां दुर्गा पूजा प्रसिद्ध है । वार्ड वासी मिलजुल कर नवरात्रि पर मां की आराधना बड़े ही उत्सव के साथ मनाते हैं समिति के मुकेश बेले का कहना है कि पूरे शहर वाले इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं त्योहार आते ही मां दुर्गा की भक्ति में डूब जाते हैं इस दौरान समिति द्वारा विशेष साज सज्जा से माता रानी का पंडाल सजाया जाता है शाम के समय महिलाएं बालिकाए गरबा खेलती है नौ दिनों तक जस का कार्यक्रम बड़ा उत्साह से मनाया जाता है
छिंदवाड़ा जिला के परासिया के कलाकार माता की मूर्ति बनाते है ।आज भी माता की मूर्ति सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकार मुंबई आर्ट परासिया में बनवाई जाती है और सड़क के रास्ते आमला लाया जाता है जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है ।