पत्रकारो को बांटे मध्य प्रदेश श्रमजीवी संगठन के सदस्‍यता कार्ड

प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी द्वारा पत्रकारों के हित में समय समय पर आवाज बुलंद की जाती है – रंजीत सिह ( जिला अध्यक्ष )

हरिप्रसाद गोहे

आमला । मध्‍यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्‍यक्ष रंजीत सिंह ने मंगलवार को आमला ब्‍लाक के पत्रकारो को सदस्‍यता कार्ड बांटे । इस अवसर पर उन्‍होनें कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का बड़ा संगठन है । संगठन हमेशा पत्रकारो के हितो की रक्षा करता आया है ।

पत्रकारो और उनके परिजनों का यह एक विश्‍वसनीय संगठन है । संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष शलभ भदौरिया जी व्‍दारा समय-समय पर पत्रकारों के हितों के लिए आवाज बुलंद की जाती है । जिसका फायदा भी पत्रकारों को मिलता आया है । इस अवसर पर ब्‍लाक अध्‍यक्ष नितिन देशमुख ने कहा कि संगठन के सदस्‍य पत्रकारिता के माध्‍यम से समाज एवं जनहित के कार्य करते है । शासन-प्रशासन को अखबार के माध्‍यम से आईना दिखाकर उनकी समस्‍याओं से निजात दिलाते है ।

कहा कि संगठन भी उन्‍हें उनकी आवाज बुलंद करनें मे सहयोग करता आया है । इस अवसर पर ब्‍लाक के विभिन्‍न पत्रकारो को सदस्‍यता कार्ड बांटे गए । जिसमें बड़ी संख्‍या मे पत्रकारगण उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *