cropped-mp-samwad-1.png

प्रदेश के बहुचर्चित : नर्सिंग घोटाला केस में CBI की बड़ी कार्रवाई

0

Major action by CBI in the most talked about subsidiary factory case of the state

  • मलय कॉलेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल समेत सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भोपाल ! प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजधानी भोपाल इंदौर रतलाम समेत कई जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। दरअसल नर्सिंग कॉलेज घोटाले केस में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने के बदले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी।

  • चेयरमैन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया
  • इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार
  • रविराज भदोरिया के पास से 84.65 लाख रुपये की जब्ती

प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजधानी भोपाल, इंदौर, रतलाम समेत कई जगहों पर एक साथ कार्रवाई की।

दरअसल, नर्सिंग कॉलेज घोटाले केस में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने के बदले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी। दिल्ली की टीम ने राहुल को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

चेयरमैन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया
मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। मलय नर्सिंग कॉलेज के रिश्वत देने वाले चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ केस में दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।

इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार
अभी तक दिल्ली सीबीआई टीम ने इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी को इन सभी की 10 दिन की रिमांड मिली है। रेड में राहुल राज के घर तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश, 2 गोल्ड के बिस्किट बरामद हुए हैं।

रविराज भदोरिया के पास से 84.65 लाख रुपये की जब्ती
वहीं, आरोपी में रविराज भदोरिया के पास से 84.65 लाख रुपये की नकद जब्ती, प्रीति तिलकवार के यहां से करीब 1 लाख रुपए और डायरी की जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.