सीएम हेल्पलाइन से खुला राज, मैहर के स्कूल में निर्माण नहीं—लूट हुई.
सीएम हेल्पलाइन से उजागर हुआ मैहर के स्कूल निर्माण में फर्जीवाड़ा।
Truth revealed through the CM Helpline: No construction in Maihar school — only plunder.
Special Correspondent, Maiher, MP Samwad News.
MP संवाद, मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल सुलखमा में शिक्षा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की पाठशाला चल रही थी। पार्किंग शेड और साइकिल स्टैंड के नाम पर 24.65 लाख रुपये की सरकारी राशि स्वीकृत हुई, लेकिन ज़मीन पर काम शुरू होने से पहले ही 23.81 लाख रुपये ठेकेदार को थमा दिए गए।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत ने उस खेल से पर्दा उठा दिया, जिसमें नियमों को रौंदकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई। जांच में सामने आया कि भुगतान पहले, वर्क ऑर्डर बाद में—यानी सिस्टम को खुलेआम ठेंगा।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि—
क्या शिक्षा विभाग को यह सब दिखाई नहीं दे रहा था?
या फिर लघु निर्माण कार्य भ्रष्टाचार का सुरक्षित रास्ता बन चुके हैं?
प्रभारी प्राचार्य का निलंबन तो हुआ, लेकिन यह मामला पूरे सिस्टम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। अगर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत न होती, तो क्या यह फर्जीवाड़ा कभी सामने आता?
अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि—
👉 क्या सिर्फ निलंबन होगा या
👉 शासकीय राशि की रिकवरी और आपराधिक कार्रवाई भी होगी?