Lokayukta police vehicle overturned, injuring 7 people, including 6 police personnel, with 2 in critical condition.
Manish Trivedi
जबलपुर– अमरकंटक नेशनल हाइवे में लोकायुक्त टीम का वाहन पलटा, डिंडौरी जिले के शहपुरा से ट्रेप की कार्रवाई करने के बाद जबलपुर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ वाहन, ददरगांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में लोकायुक्त के 2 निरीक्षक, 4 आरक्षक समेत वाहन चालक घायल, सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में किया गया भर्ती, 2 पुलिसकर्मियों की हालत खराब होने पर उनको जबलपुर किया गया रेफर।