cropped-mp-samwad-1.png

वकील ने भरी अदालत में जज पर फेंका जूता, वकालत नामा फाड़ने का प्रयास

0

Lawyer throws shoe at judge in full court, attempts to tear law deed

बाद में जज ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी और नितिन अटल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आगर मालवा ! मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला न्यायालय के जज पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने आरोपी वकील खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी अनुसार एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील नितिन अटल और जज प्रदीप दुबे में बहस हो गई और बहस इतनी बिगड़ गई की वकील ने अपना जूता उतार कर जज की तरफ उछाल दिया। जज की शिकायत पर आरोपी वकील नितिन अटल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हो गया है।

एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह के अनुसार, आगर मालवा जिला न्यायालय में पदस्थ प्रथम जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश प्रदीप दुबे ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि न्यायालय में केस की सुनवाई में बहस के दौरान आगर मालवा के वकील नितिन अटल ने उनके हाथ से वकालतनामा छीनने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, विवाद बढ़ने पर वकील नितिन अटल ने उनके ऊपर जूता भी उछाल दिया। साथ ही जज ने बताया कि कोई कुछ समझता उसके पहले ही वकील वहां भाग गया।
जज प्रदीप दुबे की शिकायत पर पुलिस ने वकील अटल पर शासकीय कार्य में बाधा और अभद्र व्यवहार समेत आईपीसी की तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.