

Women in Katni reached the collectorate with empty utensils, demanding a solution for the ongoing water crisis.
Water Crisis in Katni: Women Reached the Collectorate with Empty Utensils!
कटनी। सरकार द्वारा गांव-गांव तक पानी पहुंचाने के लिए योजनाएँ चलाई जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को अब भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटनी जनपद क्षेत्र अंतर्गत खरखरी नंबर-1 कोल मोहल्ला, जहां लगभग 200 परिवार निवासरत हैं, वहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है। इस गाँव में पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से पानी की समस्या बनी हुई है।
इलाके में लगे हैंडपंप या तो खराब हो चुके हैं या फिर सूख गए हैं। पीएचई विभाग द्वारा चार वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन के तहत यहाँ पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से इस पाइपलाइन को शुरू करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पानी की इस विकट समस्या को लेकर गांव की महिलाएं सिर पर खाली बर्तन और गगरी लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाएं और पुरुष प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने पहुंचे।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक करता है।
इनका कहना है
प्रदीप सिंह, सीईओ, कटनी जनपद ने कहा:
“मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। जो भी हैंडपंप खराब हैं या अन्य पानी की समस्याएँ हैं, उन्हें जल्द ही पीएचई विभाग से मिलकर समाधान कराया जाएगा।”