cropped-mp-samwad-1.png

कटनी की थर्माकोल फैक्ट्री में आग: लापरवाही या हादसा?

0
Fire blaze at Katni thermocol factory under control by fire brigade

Fire at Katni Thermocol Factory: Negligence or Accident?

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A massive fire broke out in a thermocol factory in Katni’s Lamtara Industrial Area, causing huge losses. Fire brigade and police are on site trying to control the blaze. No casualties reported yet; investigation into the cause is ongoing.

कटनी के लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया में थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग लगी। लाखों का नुकसान, दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। कोई जनहानि नहीं, आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

MP संवाद, कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग ने कहर बरपाया है। सुभाष एंड कंपनी समेत दो फैक्ट्रियां राख हो चुकी हैं। प्लास्टिक के गोदाम से लेकर बारदाने तक जलकर खाक हो गए। हादसे की वजह अभी भी अंधकारमय है, लेकिन सवाल यह उठता है कि सुरक्षा प्रबंध कहां थे? जब लाखों की संपत्ति आग की लपटों में धू-धू कर जल रही थी, तब प्रशासन और जिम्मेदार क्या कर रहे थे?

छह दमकल गाड़ियां और दर्जनों अधिकारी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल कर्मियों की भी हालत दयनीय हो गई। अफरा-तफरी का माहौल फैक्ट्री के बाहर भी देखने को मिला। स्थानीय लोग भी भारी नाराजगी जता रहे हैं। क्या यह लापरवाही है या सुरक्षा के नाम पर आंख मूंदना?

कटनी की इस बड़ी आपदा में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान करोड़ों में होने का अंदेशा है। प्रशासन से उम्मीद है कि वह इस घटना की गहराई से जांच करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाए। आग लगने के कारणों का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन कटनी की जनता अब जवाब मांग रही है — कब तक ऐसी त्रासदियों को अनदेखा किया जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.