logo mp
mpsamwad.com Katni Dam Collapse

Development Worth ₹85 Lakh Washed Away in the First Rain!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

In Katni, a stop dam worth ₹85 lakh collapsed during the first monsoon rain. Cracks appeared, parts sank, and protective structures washed away. Villagers blame poor construction and lack of oversight. Questions are being raised on the quality of government infrastructure built under public welfare schemes like MNREGA.

MP संवाद, कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा जनपद के शुक्ल पिपरिया गांव में 85 लाख रुपये की लागत से बना स्टॉप डैम मानसून की पहली ही बारिश में बह गया। डैम के ऊपर लगे व्हीलगार्ड बह गए, जगह-जगह दरारें आ गईं और एक हिस्सा नीचे की ओर धंस गया है।

ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं और आरईएस विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


बेलकुंड नदी पर बना था स्लैब कलवर्ट स्टॉप डैम

ग्राम पंचायत शुक्ल पिपरिया में बेलकुंड नदी पर स्टॉप डैम का निर्माण जिला खनिज प्रतिष्ठान मद और मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया गया था। निर्माण कार्य गर्मी के मौसम में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) विभाग द्वारा पूरा किया गया।

लेकिन पहली ही बारिश ने इसकी पोल खोल दी। मंगलवार रात की बारिश में डैम का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीण जब बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे, तो डैम उखड़ा और धंसा हुआ मिला।


मिट्टी का कटाव और दरारें बनीं खतरा

डैम के दोनों छोरों से तेज़ कटाव हो चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री और तकनीकी लापरवाही बरती गई, जिससे डैम पहली ही बारिश में टिक नहीं सका।

।📣 ग्रामीणों का आरोपनिर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमालतकनीकी मापदंडों की अनदेखीनिरीक्षण और निगरानी की कमीजिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारद🗣️ जिम्मेदारों का क्या कहना है?प्रदीप यादव, ।


📣 ग्रामीणों का आरोप

  • निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल
  • तकनीकी मापदंडों की अनदेखी
  • निरीक्षण और निगरानी की कमी
  • जिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारद

🗣️ जिम्मेदारों का क्या कहना है?

प्रदीप यादव, उपयंत्री, RES:
“शुक्ल पिपरिया पहुंचकर स्टॉप डैम को देखा है। बारिश में डैम का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। सुधार कार्य कराया जाएगा।”

जे.एस. खटीक, कार्यपालन यंत्री, RES:
“पहली बारिश में ही डैम कैसे टूट गया, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.