cropped-mp-samwad-1.png

कटनी पुलिस का एक्शन: व्यापारी से लूट करने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार.

0

Katni police crack down on crime, arresting the third suspect in a brutal robbery and assault case involving a local merchant.

Police officers arrest the third suspect in a merchant robbery case in Katni

Katni police in action: Third suspect in merchant robbery arrested

Katni Police Action: Third Accused in Merchant Robbery Also Arrested..

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी पाल गली के पास 30 जनवरी की रात एक युवा व्यापारी के साथ हुई लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माधव नगर निवासी युवा व्यवसायी रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी को 30 जनवरी की रात हथियार की नोक पर अगवा कर कटनी रेलवे स्टेशन के पास लूटपाट के बाद बेरहमी से पीटा गया था।

इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गैंग के मुख्य आरोपी केतु रजक और अरमान द्विवेदी को 3 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 4 फरवरी को शहवाज खान (निवासी बैलटघाट) को भी हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस का बयान:
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि शहवाज खान के खिलाफ पहले से ही कोतवाली और माधव नगर थानों में अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

मुख्य आरोपी अभी भी फरार
मामले के अन्य मुख्य आरोपी राहुल, करन, विनय, दिनेश और मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन वे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.