

कटनी में नगर निगम का 'मिशन मानसून' अभियान—JCB मशीन से बड़े नालों की सफाई
Mission Monsoon’ begins in Katni: Municipal team on the ground.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Municipal Corporation launches ‘Mission Monsoon’ to tackle waterlogging. JCBs depl
कटनी नगर निगम ने ‘मिशन मानसून’ अभियान शुरू किया। जलजमाव से निपटने के लिए प्रमुख वार्डों में नालों की सफाई जारी।
MP संवाद, कटनी। नगर निगम द्वारा आगामी वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए युद्धस्तर पर नाला-नालियों की सफाई अभियान चलाया जा रहा है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने साफ-सफाई के लिए एक कार्ययोजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत मानव संसाधनों के साथ-साथ जेसीबी जैसी मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि वर्षा पूर्व ही बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। महापौर द्वारा पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर समुचित योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है।
📍 इन प्रमुख स्थानों पर हुई सफाई:
- वार्ड क्रमांक 15: सार्वजनिक शौचालय के पास का बड़ा नाला
- वार्ड क्रमांक 43: बिलहरी मोड़ के आगे की नाली
- वार्ड क्रमांक 33: रेलवे लाइन के किनारे का नाला
- आचार्य विनोबा भावे वार्ड, दद्दा धाम, डाकघर के सामने
- वार्ड क्रमांक 21, सुखसागर गली (वार्ड 11)
- औद्योगिक क्षेत्र: अजय फूड प्रोडक्ट के पास
- बारडोली कॉलेज के सामने
- बरगवां मुख्य मार्ग का बड़ा नाला (वार्ड 40)
इन सभी क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों की मदद से सफाई कर निकाले गए कचरे का तत्काल उठाव कराया गया, ताकि पानी की निकासी में कोई बाधा न आए और नागरिकों को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।
🚰 नदी और गटर घाट की स्थिति चिंताजनक
हालांकि नियमित सफाई के प्रयासों के बावजूद शहर के कुछ क्षेत्रों में नालियां अब भी गंदगी से भरी हुई हैं और गटर घाट क्षेत्र में नदी की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। नागरिकों ने नगर निगम से इन क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान देने की मांग की है।