cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में अवैध शराब कारोबारियों पर गिरी गाज, संगठन का बड़ा खुलासा.

0
Police seizes 199 pouches of illegal liquor in Katni after organization’s tip-off, exposing liquor mafia and police failure

Crackdown on Illegal Liquor Traders in Katni, Major Exposé by the Organization.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A major crackdown in Katni exposed illegal liquor trade when Bhagwati Manav Kalyan Sangathan tipped off police, leading to seizure of 199 pouches of country liquor. Two accused from Uttar Pradesh were booked under the MP Excise Act. The organization vowed to intensify its anti-liquor movement, exposing police failures.

MP संवाद, कटनी जिले के गांव-गांव में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यही कारण है कि सरकारी नशामुक्ति अभियान पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।

संगठन ने दी पुलिस को सूचना

धर्मसम्राट परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी देशभर में नशामुक्ति जनआंदोलन चला रहे हैं। इसी क्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह थाना रीठी अंतर्गत सलैया चौकी के ग्राम देवरी खुर्द में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

चार पेटी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से चार पेटी (199 पाव) देसी मसाला प्लेन शराब जब्त की, जिसे मोटरसाइकिल (नंबर MP 21 ZG 3109) से ले जाया जा रहा था। इस मामले में आरोपियों सुरेंद्र कुशवाहा और बृजेंद्र कुशवाहा, निवासी ललितपुर (उत्तरप्रदेश) के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की नाकामी पर सवाल

संगठन ने आरोप लगाया कि कटनी जिले में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है। यह न सिर्फ समाज को बर्बाद कर रहा है बल्कि नशामुक्ति अभियान की असलियत भी उजागर करता है।

संगठन का संकल्प

भगवती मानव कल्याण संगठन ने साफ कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ शराबबंदी तक सीमित नहीं है। संगठन का उद्देश्य है – नशा, मांस, भय, भूख, भ्रष्टाचार, जातिवाद, छुआछूत और सांप्रदायिकता से मुक्त एक चेतनावान और चरित्रवान समाज का निर्माण। संगठन ने चेताया कि अब उनकी अवैध शराब विरोधी मुहिम और तेज होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.