cropped-mp-samwad-1.png

गांव-गांव शराब, कार्रवाई खानापूर्ति? कटनी में आबकारी पर उठे सवाल.

0
Excise department raid on illegal liquor in Katni villages Madhya Pradesh

Liquor in Every Village, Action Just for Show? Questions Raised Over Excise Department in Katni.

Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni, MP Samwad News.

MP संवाद, कटनी। जिले के गांव-गांव में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है और इसके खिलाफ उठ रहा जनाक्रोश अब थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी स्लीमनाबाद क्षेत्र से महिलाएं सड़क पर उतरकर विरोध करती हैं, तो कभी विजयराघवगढ़ क्षेत्र में छिटपुट कार्रवाई की खबरें सामने आती हैं। सवाल यह है कि क्या ये कार्रवाई वास्तव में अवैध शराब पर लगाम लगा पा रही हैं या फिर केवल औपचारिकता बनकर रह गई हैं?

इसी क्रम में कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की जांच के तहत वृत्त विजयराघवगढ़ के ग्राम कुंदरेही, पथरहटा, हथेड़ा, खिरवा और फुटहाटोला में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान आबकारी टीम ने

  • 70 पाव देशी मदिरा मसाला,
  • 40 पाव देशी मदिरा प्लेन,
  • 13 लीटर हाथ भट्ठी शराब,
  • 330 किलोग्राम महुआ लाहन
    जप्त किया। इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(1)(च) के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए। मौके से महुआ लाहन के सैंपल लेकर शेष लाहन को नष्ट किया गया।

हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई “ऊंट के मुंह में जीरा” साबित हो रही है। जिन गांवों में आज दबिश दी गई, वहां कुछ दिन बाद फिर से वही अवैध शराब खुलेआम बिकने लगती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन अवैध शराब ठिकानों को संरक्षण कौन दे रहा है?

जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने दावा किया कि सभी वृत्तों में समय-समय पर दबिश और गश्त की जा रही है, ताकि अवैध मदिरा पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि गांवों में बिक रही शराब न केवल कानून की धज्जियां उड़ा रही है, बल्कि महिलाओं, युवाओं और गरीब परिवारों को बर्बादी की ओर धकेल रही है।

अब देखना यह है कि प्रशासन की यह कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित रहती है या वास्तव में गांव-गांव फैल चुके इस अवैध शराब के नेटवर्क की कमर तोड़ पाती है।

KatniNews #IllegalLiquor #ExciseDepartment #MPNews #RuralLiquor #AbkariAction #LiquorMafia #MPSamwad #GroundReport #PublicAnger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.