डॉक्टर गायब, गंदगी मौजूद: कटनी के इस अस्पताल में संक्रमण से ज्यादा खतरनाक है इलाज.
Doctors Missing, Filth Present: Treatment More Dangerous Than Infection at This Katni Hospital.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
A government hospital in Katni is raising serious health concerns as doctors remain absent and hygiene is ignored. Patients face life-threatening conditions due to dirty surroundings and lack of medical care. The situation questions the state’s healthcare priorities and demands immediate action.
MP संवाद, कटनी (मध्यप्रदेश)। स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती रीठी सरकारी अस्पताल की ये तस्वीरें सच्चाई बयां कर रही हैं – जहां मरीजों को बिना बेडशीट के इलाज कराना पड़ रहा है, लैब में मवेशियों का गोबर बिखरा है और आवारा कुत्ते-गाय अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं।
चौंकाने वाली खामियां:
- अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी के ढेर
- लैब (संवेदनशील क्षेत्र) में भी सफाई व्यवस्था नदारद
- मरीजों को संक्रमण का दोहरा खतरा
- डॉक्टर्स का समय पर न पहुंचना
- रोगी कल्याण समिति के लाखों रुपये के बावजूद बदहाल स्थिति
मरीजों की पीड़ा:
“बेडशीट नहीं, दवा देर से मिलती है। लैब में गंदगी देखकर डर लगता है। क्या यही है ‘आयुष्मान भारत’?”
- रामकुमार वर्मा, मरीज (कटनी)
स्वास्थ्य अधिकारियों का जवाब:
डॉ. राज सिंह (सीएमएचओ कटनी) ने कहा – “मामले की जांच कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण दल भेजा जाएगा।”