स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं! कटनी में नकली खाद्य पदार्थ बेचने पर भारी जुर्माना.
Food safety officers conducting an inspection at a Katni shop for adulterated dairy and sweets – mp-samwad.
No Compromise on Health! Heavy Fine Imposed for Selling Fake Food Products in Katni.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni, authorities imposed a ₹45,000 fine on two establishments for selling substandard dairy and sweet products. New Savariya Dairy and Om Sai Sweets faced penalties under the Food Safety Act. Officials warned of stricter actions, including license cancellation, if fines aren’t paid within 30 days.
MP कटनी – खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत अमानक खाद्य पदार्थ के निर्माण और विक्रय के मामलों में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। न्यू सावरिया डेयरी (सुधार न्यास कॉलोनी) द्वारा अमानक पनीर बेचने और ओम साईं स्वीट्स एण्ड बेकरी (न्यू बस स्टैंड) द्वारा छेना विक्रय करने पर 45 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है।
खाद्य सुरक्षा जांच और निर्णय
➡ न्यू सावरिया डेयरी पर 15 हजार का दंड:
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 12 अप्रैल 2023 को न्यू सावरिया डेयरी से दही, पनीर और गाय-भैंस मिश्रित दूध के नमूने लिए। जांच में पनीर अमानक पाया गया। इसके आधार पर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी साधना परस्ते ने 15 हजार रुपये का दंड लगाया।
➡ ओम साईं स्वीट्स एण्ड बेकरी पर 30 हजार का दंड:
4 मार्च 2023 को ओम साईं स्वीट्स एण्ड बेकरी से लिए गए पेड़ा और छेना के नमूने जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए। परीक्षण में छेना अमानक पाया गया। इस पर दुकान संचालक अश्विनी जायसवाल के खिलाफ 30 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया।
दंड राशि जमा करने के निर्देश
दंड की कुल राशि 45,000 रुपये एम.पी. ऑनलाइन चालान के माध्यम से चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य विभाग के तहत जमा करानी होगी। दंड 30 दिनों में जमा न करने पर धारा 96 के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।