logo mp

खाद की गुणवत्ता पर प्रशासन सख्त! अनियमित विक्रेताओं को चेतावनी.

0
कटनी जिले में अमानक उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर नोटिस जारी

Government Tough on Fertilizer Quality! Warning Issued to Non-Compliant Sellers.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Acting on Katni Collector Dilip Kumar Yadav’s orders, two fertilizer dealers in Barhi tehsil were served show-cause notices for violating the Fertilizer Control Order, 1985. Missing price boards and incomplete records led to the action. Dealers must respond within 3 days or face license cancellation and legal proceedings.

MP संवाद, कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (IAS) के निर्देश पर बरही तहसील के दो उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इन विक्रेताओं द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

यह कार्रवाई उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षण दल द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।


जांच में सामने आईं खामियां

निरीक्षण दल ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि:

  • मेसर्स मंजा बीज भंडार (दुर्गाशरण कचेर)
  • मेसर्स खेतीबाड़ी बीज भंडार (जमुना प्रसाद साहू)

इन दोनों संस्थानों पर मूल्य सूची, स्कंध और विक्रय दर संबंधी बोर्ड नहीं लगे थे, जो कि उर्वरक नियंत्रण आदेश की धारा 4 का स्पष्ट उल्लंघन है।

साथ ही, निर्धारित अभिलेखों का संधारण न करना और समय-सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत न करना भी धारा 35 का उल्लंघन माना गया।


उपसंचालक कृषि विकास की चेतावनी

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनीष मिश्रा द्वारा दोनों संस्थानों को नोटिस जारी कर, तीन दिवस के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

अन्यथा, विक्रय प्राधिकरण निरस्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संचालकों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.