अस्पताल की सफाई व्यवस्था ICU में, मरीजों को मिल रही गंदगी.


Hospital’s Cleanliness in ICU, Patients Receiving Only Filth
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Cleanliness in Katni District Hospital has collapsed. Garbage is piling up near the postmortem room, dumped openly by cleaning staff. Patients and attendants are forced to endure foul smells and infection risks. Public outrage grows as hospital authorities remain silent on the worsening hygiene conditions.
MP संवाद, कटनी। जिला अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर लचर कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। सबसे गंभीर स्थिति पोस्टमार्टम रूम के पास देखने को मिल रही है, जहां मेडिकल कचरे समेत अन्य कचरा खुले में डंप किया जा रहा है।
स्वच्छता की सबसे ज़रूरी जगह पर गंदगी का अंबार—यह देखकर मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि आसपास बदबू फैली हुई है और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
हैरानी की बात यह है कि जहां सफाई सबसे अहम मानी जाती है, वहां स्वयं सफाई कर्मचारी ही कचरा लाकर फेंक रहे हैं। यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन और स्वास्थ्य मानकों की खुली धज्जियाँ उड़ाती है।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम रूम जैसे संवेदनशील स्थान के पास साफ-सफाई आवश्यक है, लेकिन यहां इसे ही गंदगी का डंपिंग ज़ोन बना दिया गया है।
अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी पर उठे सवाल
लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह लापरवाही आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
जनता की मांग:
- तत्काल सफाई अभियान चलाया जाए
- दोषी सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई हो
- पोस्टमार्टम रूम के पास नियमित सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में इस प्रकार की गंदगी बीमारियों के प्रसार को और अधिक बढ़ावा दे सकती है। नागरिकों का स्पष्ट कहना है कि नियमित और प्रभावी सफाई अनिवार्य है।