logo mp

‘हम डरने वाले नहीं’: कटनी में गरजी कांग्रेस, सत्ता के दुरुपयोग का आरोप.

0

Katni Congress workers raise voices against alleged political vendetta by the central government, protesting ED charges on Gandhi family.

Congress workers protesting in Katni against ED action on Sonia and Rahul Gandhi.

कटनी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ईडी कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी।

“We Are Not Afraid”: Congress Roars in Katni, Accuses Government of Power Misuse.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सोनिया और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई को सत्ता का दुरुपयोग और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताया गया। नेताओं ने कहा, “हम डरने वाले नहीं,” और सड़कों पर गूंजे नारे।

Congress leaders in Katni launched a fierce protest against the Modi government, accusing it of misusing ED against Sonia and Rahul Gandhi. Party workers claimed this is a political vendetta and suppression of opposition. “We won’t be silenced,” said local leaders as slogans echoed through the streets.

MP संवाद, कटनी। नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की कथित जब्ती और कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आरोप-पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला डाकघर के सामने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, “यह द्वेषपूर्ण और प्रतिशोध की राजनीति का निकृष्टतम उदाहरण है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस दमनकारी कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का प्रयास है।”

पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व अन्याय के खिलाफ कभी चुप नहीं बैठेगा। विजय पटेल ने कहा, “हमने पहले भी भारत की आत्मा के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे।”

प्रदेश कांग्रेस सचिव नीरज सिंह बघेल ने इसे “सत्य और संविधान के खिलाफ षड्यंत्र” बताया। महिला कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला ने कहा, “सत्यमेव जयते सिर्फ नारा नहीं, हमारा विश्वास है।”

महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा कि कांग्रेस डर और दमन की राजनीति का साहसपूर्वक सामना करेगी। वहीं शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवनी ने भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर ने इस आंदोलन को “दमनकारी सरकार के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत” बताया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने ED की कार्रवाई को “गैरकानूनी” बताया और शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर और सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम ने मोदी सरकार को “हिटलरशाही” करार देते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही।

इस विरोध प्रदर्शन में इंटक कांग्रेस अध्यक्ष बीएम तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.