

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कटनी में शासकीय आईटीआई के क्लर्क को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
Major action by Lokayukta in Katni, corrupt clerk caught!
लोकायुक्त की टीम ने कटनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय आईटीआई के क्लर्क संदीप बर्मन को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रशिक्षण अधिकारी से एरियर्स भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की।
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
मध्य प्रदेश के कटनी में लोकायुक्त की टीम ने शासकीय आईटीआई में कार्यरत एक क्लर्क को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क संदीप बर्मन ने प्रशिक्षण अधिकारी आनंद चौधरी से एरियर्स के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त डीएसपी ने दी जानकारी
लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी के अनुसार, शासकीय आईटीआई कटनी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत संदीप बर्मन को रिश्वत लेते पकड़ा गया। शिकायतकर्ता प्रशिक्षण अधिकारी आनंद चौधरी ने बताया कि सीआईटीएस एग्जाम पास करने के बाद इंक्रीमेंट लगता है और वे 10 वर्षों से अपने पद पर कार्यरत हैं। उनके एरियर्स बिल का भुगतान करने के बदले क्लर्क संदीप बर्मन ने 6 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से आज 5 हजार रुपये की पहली किश्त ली गई थी।


लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्त जबलपुर की 7 सदस्यीय टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। टीम में निरीक्षक कमल सिंह, निरीक्षक नरेश उइके सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।