logo mp

जेपी अस्पताल का ICU बना ‘तंदूर’, AC खराब, मरीजों की हालत खराब!

0

“JP Hospital ICU in Bhopal turns into a furnace as ACs remain broken for months. Patients suffer while authorities delay action.

JP Hospital ICU in Bhopal facing severe heat issues as ACs remain non-functional, leaving patients and their families distressed.

ICU patients at JP Hospital, Bhopal, struggle in extreme heat due to broken ACs, exposing mismanagement in healthcare facilities

JP Hospital’s ICU Turns into a ‘Tandoor’; AC Malfunctioning, Patients in Distress!

Samarth Yadav, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

In Bhopal’s JP Hospital, ICU patients suffer as ACs remain dysfunctional for months. The rising summer heat worsens their condition, while the administration remains negligent. Relatives express anger over mismanagement, demanding urgent repairs. Authorities promise an investigation, but no immediate relief is in sight.

MP की राजधानी भोपाल स्थित जेपी अस्पताल की बदइंतजामी चरम पर है। आईसीयू (ICU) में महीनों से एयर कंडीशनर (AC) खराब पड़े हैं, जिससे मरीजों को भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है। गर्मी में तपते मरीजों को कोई राहत नहीं मिल रही, जबकि अस्पताल प्रशासन चैन की नींद सो रहा है।

मरीजों की हालत खराब, गुस्सा साफ नजर आया

भोपाल में तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच आईसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। छह महीने से खराब AC की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। जब इस बदइंतजामी पर मरीजों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया।

  • एक मरीज के परिजन ने कहा, “गर्मी से हालत खराब हो रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।”
  • दूसरे परिजन ने नाराजगी जताते हुए कहा, “पंखे तक नहीं चलते, ICU में कोई सुविधा नहीं है, मैनेजमेंट पूरी तरह फेल है।”

ICU में न AC, न कूलर, न पंखे सही से काम कर रहे

आईसीयू वार्ड में न सिर्फ एसी खराब पड़े हैं, बल्कि कूलर भी बेकार हैं। कूलर में पानी नहीं डाला जाता, क्योंकि पाइपलाइन फटी हुई है। ICU में जो पंखे लगे हैं, वे भी ठीक से काम नहीं कर रहे।

स्वास्थ्य कर्मी सुखेन यादव ने बताया कि कुछ चोर आईसीयू वार्ड की बिजली वायरिंग काट कर ले गए। हमने सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दी, लेकिन जवाब मिला – “ठेकेदार आएगा, सामान मंगवाएंगे, फिर कुछ होगा।”

सरकार ने दिया जांच का आश्वासन

जेपी अस्पताल की इस लापरवाही पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, “कुछ AC खराब हो सकते हैं, हम जांच कराएंगे। अगर गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।”

वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भवन तो बना दिया, लेकिन मरीजों को झुलसने के लिए छोड़ दिया।”

निष्कर्ष

जेपी अस्पताल की ICU में सुविधाओं की भारी कमी से मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की लापरवाही से मरीजों की जान को खतरा बढ़ता जा रहा है। सरकार और अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.