logo mp

माइनिंग ऑफिस में लोकायुक्त का छापा. होम गार्ड सैनिक और ड्राइवर 12 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार.

0

Raid by the Lokayukta in the mining office. Home guard soldiers and drivers arrested for taking bribes of 12 thousand rupees.

Manish Trivedi
जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 अक्टूबर को आवेदक गिरधारी सिंह पटेल पिता स्वर्गीय श्री प्यारेलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भडरी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 26 octobar को स्वयं के ट्रैक्टर से मानेगांव क्रेशर से ₹2500 की रसीद कटवा कर गिट्टी मंगवाई थी। जिसे खनिज विभाग के सैनिक नंदलाल झरिया द्वारा सिवनी टोला के पास पकड़ लिया था। जुर्माना कम करवाने एवं केस हल्का बनवाने के एवज में ₹15000 की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत सत्यापन पर होमगार्ड सैनिक नंदलाल झारिया व प्राइवेट ड्राइवर विनोद कुमार सेन मोलभाव करने पर ₹12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों कटंगा स्थित कार्यालय से पकड़ा गया ।
ट्रैप दल में पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.