cropped-mp-samwad-1.png

एसडीएम को महिला से फीते बंधवाना पड़ा महंगा। मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान। कांग्रेस ने भी साधा निशाना

20240125_141854

भोपाल। सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम असवनराम चिरावन द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला अब जोरों पर है। सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हटाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि शाजापुर से सिंगरौली तक! ऐसी बेलगाम ‘व्यवस्था’ कब तक?
वहीं एसडीएम का कहना है कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वे फीता बांधने में असहज महसूस कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा था तो उन्हें छुट्टी लेना थी। गनीमत है कि उन्हें हटाया गया है, निलंबित नहीं किया गया।
यह घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि शाजापुर से सिंगरौली तक!
ऐसी बेलगाम ‘व्यवस्था’ कब तक?
जीतू पटवारी ने कहा कि निरंकुश “तंत्र” के सामने, निहत्थे खड़े “लोक” की प्रताड़ना, फिर एक नई कहानी सुना रही है! चिंता/चुनौती यह भी है कि केवल किरदार बदल रहे हैं! नित-नए अध्याय के साथ एक ही कहानी लगातार, बार-बार सामने आ रही है!

• समझ में नहीं आ रहा

सरकार इतनी बेबस और बेचारी क्यों हो गई है? सीधे मुख्यमंत्री ही रोजाना कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन रत्ती-भर भी फर्क नहीं पड़ रहा है! अवमानना का ऐसा राजनीतिक दौर मध्यप्रदेश में पहले कभी नहीं देखा गया!

पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी सरकार और नौकरशाही की इस खुली जंग में बेकसूर जनता बेवजह प्रताड़ित हो रही है! अब बहुत हो गया! कुछ भी कीजिए, लेकिन अंग्रेजों जैसी मानसिकता वाली इस “बीमारी” का पुख्ता इलाज कीजिए!

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.