cropped-mp-samwad-1.png

जांच में हुआ खुलासा लोकनिर्माण विभाग के निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी

0

Investigation revealed huge irregularities in the construction works of Public Works Department

कटनी। लोक निर्माण विभाग कटनी इस समय भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघते हुए निर्माण कार्यों को पूरा कराने में जुटा हुआ है। लोक निर्माण विभाग की नवीन कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह द्वारा भारी हंगामें के बीच पदभार संभालने के बाद से ही आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया था। निर्माण कार्यों में अपनी कार्यशैली के लिए हमेशा ही चर्चित रहने वाली वर्तमान कार्यपालन यंत्री कटनी के कार्यकाल में एक और बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। बताया जाता है की बीते दिनों जबलपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता एच सी वर्मा ने कटनी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए मौके पर जांच कराई। जिसके बाद कई जगह गड़बड़ियां देखने को मिली। कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए श्री वर्मा ने तत्काल कार्य के लिए जिम्मेदार उपयंत्री आर के बत्रा को कार्यालय में अटैच कर दिया।

इन कार्यों में मिली गड़बड़ी
विगत 25 मई को कटनी संभाग के अंतर्गत सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत मार्ग बड़ागांव, गोदाना, नयाखेड़ा, मुहास, ललपुर, पाली का निरीक्षण जबलपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ऐसी वर्मा के द्वारा किया गया। जांच में यह पाया गया कि चैनेज 3000 पर बनी पुलिया में कार्य अमानत स्तर का किया गया। मार्ग में मिट्टी का कार्य स्वीकृत प्रावधान के अनुसार नहीं किया जा रहा। कार्य स्थल पर यह भी देखने को मिला कि पुराने मार्ग के दोनों तरफ मिट्टी डालकर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है एवं पुरानी बीटी सरफेस को स्केरिफाई करके सीधा सीआरएम डाला जा रहा है, जो कि स्वीकृत प्रावधान के अनुसार नहीं है। इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि सीआरएम भी मानक के अनुसार नहीं है, जिसका टेस्ट मंडल स्तरीय प्रयोगशाला में कराया गया। टेस्ट के बाद यह बात सामने आई। इसके अलावा पुराने मार्ग की प्रोफाइल में भी सुधार नहीं किया गया है। संपूर्ण मार्ग में कार्य प्रावधान के अनुसार कराया जाना नहीं पाया गया।
इन पर हुई कार्रवाई
मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र एचसी वर्मा द्वारा जांच किए जाने के बाद यह बात सामने आई कि इस कार्य में उप यंत्री आर के बत्रा के द्वारा पूरी तरह लापरवाही बरती गई। कार्यस्थल पर उन्होंने संतोषजनक उत्तर भी अधिकारियों को नहीं दिया। उप यंत्री आर के बत्रा की लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल संभागीय कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग कटनी में संलग्न कर दिया गया।
इनका कहना है
इस पूरे प्रकरण को लेकर बातचीत करते हुए लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह ने कहा कि ऐसी कोई विशेष गड़बड़ी जांच में सामने नहीं आई थी, जो छुटपुट कमियां थी उनको सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.