

मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में विशेष कैबिनेट बैठक के दौरान राहवीर योजना और विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए।
CM Took Major Decisions in Cabinet Meeting, from Rahveer Scheme to Healthcare.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
MP संवाद, इंदौर में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की विशेष कैबिनेट बैठक का आयोजन “विरासत से विकास” थीम पर किया गया। यह बैठक नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सुशासन की प्रतीक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित रही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राजवाड़ा परिसर में “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से बैठक की शुरुआत हुई।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में “राहवीर योजना” शुरू की जा रही है, जिसके तहत सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, ऐसे व्यक्ति को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा। सीएम ने चिंता जताई कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर लोग मदद करने से कतराते हैं, इस मानसिकता को बदलने की दिशा में यह योजना कारगर होगी।
🔍 क्या है ‘राहवीर योजना’?
- दुर्घटनास्थल पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपये का इनाम।
- पुलिस को निर्देश: मददगार से पूछताछ कर परेशान न करें।
- उद्देश्य: आम नागरिकों को मदद के लिए प्रेरित करना।
🏙️ मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण का गठन
कैबिनेट ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी। वास और धार के कुछ हिस्से भी इसमें शामिल होंगे। यह प्राधिकरण पीने के पानी, परिवहन, खेती और शहरी विस्तार की भविष्य की आवश्यकताओं का आंकलन करेगा। सीएम मोहन यादव इसके चेयरमैन होंगे।
🎭 देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर सांस्कृतिक आयोजन
देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर 21 से 31 मई तक प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजयवर्गीय ने बताया कि अहिल्या पर आधारित महानाट्य का आयोजन अब भोपाल, ग्वालियर, बैतूल और उज्जैन की कालिदास अकादमी में भी होगा। इंदौर में एकल कविता पाठ का आयोजन भी लगातार चलेगा।
🌾 किसानों को राहत: गेहूं खरीद और किसान समागम
- MSP ₹2400-₹2500 तय थी, लेकिन सरकार ने ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा।
- 30 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी गई, ₹20,000 करोड़ का भुगतान किया गया।
- नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक किसान समागम होगा, जिसमें जैविक व प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण और कृषि आधारित उद्योगों पर चर्चा होगी।
🧼 स्वच्छता और शहरी विकास योजनाएं
- स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत ₹277 करोड़ की योजना स्वीकृत।
- नई मशीनें व कचरा गाड़ियाँ खरीदने का प्रावधान नहीं था, अब ‘मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम’ फिर से शुरू होगा।
🛕 ओंकारेश्वर में सनातन परंपरा विकास
- आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के आसपास सनातन परंपरा और दर्शन के विकास हेतु ₹2100 करोड़ का प्रावधान।
🏥 स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
- एमवाय अस्पताल, इंदौर के लिए ₹773 करोड़ की स्वीकृति।
- रीवा जिला अस्पताल के लिए ₹321 करोड़ की घोषणा।
👩🏭 वर्किंग वूमन हॉस्टल: CSR और PPP मोड पर निर्माण प्रस्ताव
सभी जिलों के इंडस्ट्रियल एरिया में वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाए जाएंगे। मंत्रियों ने सुझाव दिया कि इसे CSR फंड व PPP मोड से किया जा सकता है।
🛫 प्रधानमंत्री का दौरा
31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। वे दो लाख महिला कामगारों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इंदौर मेट्रो, दतिया व सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।