In his farewell ceremony the former collector said that motivation leads to better results.
मनोज विजयवर्गीय
शाजापुर ! मोटिवेशन से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं यह बात शाजापुर से विदा लेते हुए पूर्व कलेक्टर किशोर कल्याण ने विदाई समारोह में कहीं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी सहित तमाम आला अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्व कलेक्टर कन्याल को विदाई देने के लिए उपस्थित रहे, इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी
शाजापुर जिले के पूर्व कलेक्टर कल्याण ने विदाई समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि विगत 9 माह के कार्यकाल में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने कहा कि मोटिवेशन से किया गया प्रबंधन बेहतर होता है और लक्ष्य की पूर्ति आसानी से होती है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीम को देते हुए कहा कि सभी के साथ समन्वय जरूरी है व हर स्तर पर वार्ता करते रहना भी आवश्यक है उन्होंने तीन C महत्व बताते हुए जिले की जनता एवं जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय सेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी ने बीते 9 माह में अच्छा सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजपूत ने भी संबोधित किया उन्होंने पूर्व कलेक्टर कन्याल के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के समापन पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री वास्कले ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन हेमंत दुबे ने किया