Important contribution of Magic Bus India Foundation
Important contribution of Magic Bus India Foundation

नव साक्षर परीक्षा कार्यक्रम में सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत Magic Bus India Foundation का अहम योगदान

Important contribution of Magic Bus India Foundation under the Saksham program in the newly literate examination program.

डिंडौरी ! डिंडौरी जिले के विकासखंड शहपुरा के विभिन्न ग्रामों में नव साक्षर परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें Magic Bus India Foundation की नि:शुल्क सेवाओं ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव साक्षरों को परीक्षा प्रक्रिया में मदद प्रदान करना था, जिसमें कई युवा सामुदायिक नेता (CYL) सक्रिय रूप से शामिल हुए।

प्रमुख भागीदारों में ममता टेकाम, पंचुलाल ककोटिया, दीपिका साहू, नीलम मरावी, कौशल गौलिया, प्रियंका/कामनी बरमैया, जया/चाँदनी बरमैया, संतोष रैदास, सुमरन, कल्पना झरिया, योगेश, विजय साहू, और उमेश गोयल शामिल थे।
इन सभी ने अपने समर्पित प्रयासों के माध्यम से परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान नव साक्षरों को परीक्षा सामग्री वितरण, मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता प्रदान की गई, जिससे परीक्षा प्रक्रिया सुचारू और सुसंगठित ढंग से पूरी हो सकी।

प्रमुख गतिविधियों में प्रतिभागियों के नामांकन, परीक्षा निर्देश समझाना, सामग्री वितरण, और भावनात्मक सहायता प्रदान करना शामिल था।
Magic Bus India Foundation की इस नि:शुल्क सेवा से नव साक्षर सशक्त हुए हैं और इस प्रयास ने उनके शैक्षिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया है। डिंडौरी जिले के अन्य विकास खंड समनापुर और करंजिया से cyl ने सहयोग किया |
सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत सक्षम टीम द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की सहयोगात्मक गतिविधियों का आयोजन जारी रहेगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम सशक्तिकरण हो सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *