I will consider my victory only when I stand firm on the aspirations and hopes of the people.” – Avadhesh Prasad, Samajwadi Party.
समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद ने कहा-
ये जीत मत देने वाले सभी लोगों की है… मैं ये जीत अपनी नहीं मानता हूं।
मैं अपनी जीत तब मानूंगा जब मैं जनता के अरमानों और उनकी उम्मीदों पर खरा उतर जाऊंगा।
देश जान चुका है कि जिस अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को कार्यक्रम किया था।
देश को ये बताने की कोशिश की है कि मंदिर उन्होंने बनाया है…