

Lawyers clash with police while protesting against Bhopal gang rape accused outside the court premises
Bhopal Rape Case: Lawyers Protest in Court, Attack on Accused.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
MP संवाद, भोपाल। भोपाल रेप केस के आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वकीलों ने न सिर्फ आरोपियों का जोरदार विरोध किया, बल्कि एक आरोपी की पिटाई भी कर दी। कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी ने भगवा रंग का गमछा पहन रखा था, जिस पर वकील देवेंद्र रावत ने आपत्ति जताई।
सुनवाई के बाद अदालत ने एक आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, जबकि एक नए आरोपी को तीन तारीख तक पुलिस रिमांड दिया गया। हालांकि, वकीलों के भारी विरोध के कारण आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालना मुश्किल हो गया। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों की भीड़ को देखते हुए QRF (क्विक रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम को तैनात किया गया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट के पीछे के रास्ते से निकाला गया, लेकिन यहां भी वकीलों ने उन पर हमला करने की कोशिश की।
चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों पर भोपाल में कॉलेज छात्राओं के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के लिए दबाव डालने के गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि ये आरोपी पहले छात्राओं से दोस्ती करते, फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनकी सहेलियों तक पहुंचते थे।
पीड़िताओं ने उठाई आवाज
बताया जा रहा है कि ये आरोपी लंबे समय से छात्राओं को निशाना बना रहे थे, लेकिन पीड़िताएं डर के कारण चुप रहीं। अब चार पीड़िताओं ने केस दर्ज कराया है, जिनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। आरोपियों पर धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं।
मोबाइल से खुला राज.
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद किए हैं, जिनमें वे पीड़िताओं के साथ दुष्कर्म करते और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। चैट्स के स्क्रीनशॉट्स से भी उनके अपराधों की पुष्टि होती है। आरोपी साहिल डांस क्लास चलाता था, जहां वह युवतियों को फंसाता था, जबकि अली अपनी गाड़ी से उन्हें लाने-ले जाने का काम करता था।
डीसीपी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि दो आरोपी—नबील और अबरार—अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश बिहार और पश्चिम बंगाल में की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से अलग-अलग थानों में पूछताछ जारी है।