भाईचारे का जश्न! कलेक्टर ने बच्चों के साथ, मुस्लिम समाज ने पुलिस व पत्रकारों संग खेली होली.
Katni’s Holi was a festival of love and unity. The Collector played with children, while the Muslim community, police, and journalists celebrated together, spreading harmony.
Colors of unity! Collector’s Holi with children & Mission Chowk’s brotherhood celebration.
Celebration of Brotherhood! The Collector Played Holi with Children, While the Muslim Community Celebrated with Police and Journalists.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni, the Collector celebrated Holi with orphaned children, spreading joy and colors. Meanwhile, the Muslim community, police, and journalists played Holi together at Mission Chowk, setting an example of unity and brotherhood. The festive spirit reflected love, harmony, and cultural integration across the city.
कटनी।। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक होली का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर कोई अपने अंदाज में रंगों का त्योहार मनाते नजर आया। गांव-गांव में टोली बनाकर लोग होली के गीतों पर झूमते रहे।
कलेक्टर निवास में अनाथ बच्चों संग खेली गई होली
कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के विशेष आमंत्रण पर बाल आश्रय गृह, जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्र झिंझरी के बच्चों ने कलेक्टर निवास पर रंगों के इस त्योहार का आनंद उठाया। बच्चों ने कलेक्टर संग रंग-अबीर, गुलाल उड़ाते हुए खूब मस्ती की।
कलेक्टर श्री यादव भी बच्चों की खुशी में शामिल होते हुए डीजे की धुन पर जमकर थिरके। ये सभी बच्चे वे थे जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है, लेकिन कलेक्टर संग मनाई गई यह होली उनके लिए अविस्मरणीय याद बन गई। बच्चों ने इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया।
ग्राम खम्हरिया में पारंपरिक उल्लास के साथ मनी होली
रीठी विकासखंड के ग्राम खम्हरिया नं. 1 में भी होली का पर्व पारंपरिक और भव्य तरीके से मनाया गया। ग्रामीणों ने पहले गांव के सभी मंदिरों और देवी-देवताओं के दर्शन किए और फिर पूरे गांव में घूमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
फाल्गुन मास में गाए जाने वाले पारंपरिक फाग गीतों की धुन पर लोग झूमते रहे और रंगों में सराबोर हो गए। गांव के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ इस उत्सव को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास से मनाने में जुटे रहे।
मिशन चौक पर पुलिस, पत्रकार और मुस्लिम समाज ने भाईचारे की होली खेली
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में शहरभर में पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी निभाई, जिससे होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

इसी बीच मिशन चौक पर एक अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के साथ गुलाल लगाकर होली खेली। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद आगे बढ़कर पुलिस और मीडिया कर्मियों को गुलाल लगाकर बधाई दी।
यह नज़ारा इस बात को दर्शाता है कि त्योहार केवल परंपरा नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देने का जरिया होते हैं। कटनी पुलिस की सतर्कता और सामाजिक समरसता की भावना के चलते इस बार भी शहर में शांति और सौहार्द का शानदार उदाहरण देखने को मिला।