cropped-mp-samwad-1.png

ग्वालियर क्राइम ब्रांच और शिरोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

0

Gwalior Crime Branch and Shirol Police Station took major action

ग्वालियर ! ग्वालियर क्राइम ब्रांच और शिरोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की गई है ! CSP कि सियाज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सिरोल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना हुई थी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि डीबी सिटी के सामने तीन वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आने वाले हैं

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंटी करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया उनके कब्जे से पुलिस ने कुल एक दर्जन के करीब मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की है खास बात यह है कि वाहन चोरों ने केवल ग्वालियर ही नहीं बल्कि मुरैना भिंड इटावा से भी चोरी की वारदात की है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए अन्य वारदातों का पता लगाने उनसे पूछताछ की जा रही है.

बाइट,,, के एम सियाज, csp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.