गुरु नानक विद्यालय ने उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

  • स्काउट गाइड छात्र छात्राओं दी सलामी ।
  • देशभक्ति पर आधारित बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ।
  • बच्चों को पुरस्कार वितरण कर, शाला का वार्षिक प्रतिवेदन सुनाया ।
sahara samachaar

हरिप्रसाद गोहे

आमला ! नगर के बोड़खी क्षेत्र में स्थित गुरुनानक प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय आमला में 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी वही स्काउट गाइड के बच्चों ने सलामी दी । सर्वप्रथम विद्यालय शिक्षण समिति के संचालक रमेश कुमार नरवरे की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 8:45 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

संस्कृति कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संचालक महोदय द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पमाला पहना पुष्प वर्षा कर की गई । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देखकर खूब तालियां बटोरी । इस दौरान गत वर्ष वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार का वितरण संचालक महोदय द्वारा किया गया ।

वहीं उपस्थित जन समुदाय की गरिमा में उपस्थिति में शाला के प्राचार्य सर मुकेश नाईक द्वारा शाला का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर बताया एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम का सफल एवं कुशल मंच संचालन सर जेकब ने किया । आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मिलजुल कर तैयारी किया गया था ।

जिस पर उन्हें भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई । राहुल रैकवार एवं सुनील सर द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र व्यवस्था की गई। सर पी आर धोटे ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया । अंत में छात्र-छात्राओं एवं आगंतुको को प्रसाद स्वरूप लड्डू का वितरण किया गया एवं प्राथमिक माध्यमिक विभाग के छात्र छात्राओं को खीर पुरी का भोजन प्रदाय किया गया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *