‘INDI गठबंधन की बनेगी सरकार’,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

‘Government will be formed by INDI alliance’, Congress President Mallikarjun Kharge

इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन दलों को 295 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों से मिले फीडबैक के बाद वे इस आंकड़े पर पहुंचे हैं। सात चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

नई दिल्ली। इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन दलों को 295 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों से मिले फीडबैक के बाद हम इस आंकड़े पर पहुंचे हैं। सात चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। खड़गे ने कहा कि यह लोगों का सर्वे है। लोगों ने हमारे नेताओं को यह जानकारी दी है। सरकारी सर्वे मौजूद हैं और उनके मीडिया मित्र भी आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। इसलिए हम आपको हकीकत बताना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को फॉर्म 17 सी के बारे में भी निर्देश दिए हैं और कहा है कि जब तक उन्हें चुनाव का प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता, तब तक वे मतगणना हॉल से बाहर न निकलें।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्ष के नेतृत्व वाले भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक की बैठक हुई। यह बैठक लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दिन हुई। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं हुईं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी बैठक में शामिल नहीं हुईं।

शनिवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, माकपा, भाकपा, द्रमुक, झामुमो, आप, राजद, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरद पवार) के नेता शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड़, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप नेता राघव चड्ढा, संजय सिंह शामिल थे।

लोकसभा चुनाव 2024 से सातवें और अंतिम चरण के वोटिंग हो रही है। आज शाम 7 बजे के बाद से एग्जिट पोल के परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को कांग्रेस ने फैसला किया था कि वह लोकसभा चुनाव के एक जून को विभिन्न समाचार चैनलों पर होने वाले एक्जिट पोल की चर्चाओं में शामिल नहीं होगी। लेकिन आज इंडी गठबंधन की मीटिंग के दौरान ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने साफ कर दिया कि कांग्रेस एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेगी।

पवन खेड़ा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है। एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को कांग्रेस कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह टीआरपी के खेल की लड़ाई और अटकलबाजी में शामिल नहीं होना चाहती है।

कांग्रेस के एग्जिट पोल से किनारा करने के बयान पर भाजपा ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस बार हार के कारण को बयां ना कर पाने की स्थिति में कांग्रेस एक्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है। इससे इस बात की भी साफ पुष्टि हो गई है कि विपक्षी दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार मान ली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को टीवी न्यूज चैनलों पर कांग्रेस के एक्जिट पोल का बहिष्कार करने के निर्णय पर कहा कि काफी समय से कांग्रेस पार्टी डिनायल मोड में ही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *