There will be discount in doctors' fees: MP Pappu Yadav's
There will be discount in doctors' fees: MP Pappu Yadav's

पूर्णियां क्षेत्र के लोगों को खुशखबरी : डॉक्टरो की फीस में मिलेगी छूट: सांसद पप्पू यादव ने किया वादा

Good news for the people of Purnia region: There will be discount in doctors’ fees: MP Pappu Yadav’s promise

पूर्णियां ! सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने डॉक्टर्स की फीस कम कर दी है. उनके अनुसार, अब फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की 300 रुपये हो गयी है. IMA की सहमति से फीस कम की गयी है. इतना ही नहीं BPL धारियों को इलाज और जांच में विशेष छूट दी जायेगी.हालांकि यह छूट तभी मिलेगी, जब जरूरतमंद बीपीएलधारी उनके कार्यालय से चिठ्ठी लेंगे. यह पत्र सांसद कार्यालय से ही मिलेगा. इसके लिए उनके कार्यालय में 24 घंटे सेवा मुहैया कराई जाएगी. फीस की अपडेट के अनुसार अब बीपीएलधारियों को एक्स-रे के लिए 200 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये देने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर एक महीने के अंदर दोबारा फीस नहीं ले सकते. इतना ही नहीं निजी नर्सिंग होम में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *