Girls School Amla students visited beauty and wellness industrial
- प्राप्त की स्किन, हेयर केयर , हाइजीन और आहार, पोषण जानकारी ।
- शिक्षिकाओं ने व्यवसाइक विषय अंतर्गत कराया बैतूल भ्रमण ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला में संचालित सौंदर्य एवं देखभाल विषय के अंतर्गत सौंदर्य एवं देखभाल विषयो की शिक्षिकाओ द्वारा कन्या स्कूल आमला में अध्यनरत स्कूली छात्राओ को दिनांक 01/02/2024 को लेकमे एकडमी का संयुक्त दल ने ब्यूटी एंड वेलनेस औद्योगिक भ्रमण कराया ।
मिली जानकारी अनुसार भ्रमण के दौरान छात्राओं को स्किन केयर, हेयर केयर, हाइजिन और अच्छे आहार एवं पोषण की जानकारी लेकमे एकडमी बैतूल की आनर ग्रीषा पाटिल द्वारा प्रदाय की गई । भ्रमण के दौरान स्कूल की सौंदर्य एवं देखभाल विषय की शिक्षिका सरिता पंडाग्रे, लीलावती अतुलकर, तोसीबा खान एवं स्कूली छात्राएं मौजूद रही ।