छात्रों की उम्मीदों के टायर पंक्चर! पिपरिया में साइकिल योजना अटकी.
Students’ Hopes Go Flat! Bicycle Scheme Stalled in Pipariya.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Despite government orders to distribute free bicycles to Class 6 and 9 students in July, Pipariya’s key high school awaits delivery till August 10. Students from over 20 villages still walk, use old cycles, or buses. Officials promise distribution before August 15, blaming mechanical delays.
MP संवाद, कटनी — शासन की मंशा के अनुसार कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेशित छात्रों को जुलाई माह में निशुल्क साइकिल वितरण किया जाना था, ताकि दूरदराज़ के विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो।
जानकारी के अनुसार, ढीमरखेड़ा ब्लॉक के कई बड़े स्कूलों में यह वितरण कार्य हो चुका है, लेकिन पिपरिया सहलावन स्थित शासकीय हाईस्कूल — जो एक शाला, एक परिसर के रूप में जाना जाता है — में 10 अगस्त तक भी साइकिलें नहीं पहुंच पाई हैं।
यह हाईस्कूल पिपरिया सहित सहलावन, तिघरा, भटगवां, खिरवा, झुनकी, भसेड़ा, डूंड़ी, भनपुराकला और बार-बरेली समेत लगभग 20 गांवों के छात्रों की शिक्षा का केंद्र है। साइकिलें न मिलने से विद्यार्थी पैदल, पुरानी साइकिलों या बसों के सहारे स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं।
स्कूल प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 6वीं के 5 और कक्षा 9वीं के 45 छात्रों को साइकिलें मिलनी हैं। सूची जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा भेज दी गई है, और जैसे ही साइकिलें प्राप्त होंगी, वितरण कर दिया जाएगा।
बीआरसी प्रेम कोरी ने बताया कि कटनी से मटेरियल मंगाकर ढीमरखेड़ा मॉडल स्कूल में साइकिलें कसवाकर भेजी जा रही हैं। मैकेनिक छात्रों की संख्या के अनुपात में तेजी से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कुछ स्कूलों में देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 अगस्त से पहले वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।