logo mp

पेट्रोल-डीजल पर दो रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी.

0

Visual representation of excise duty hike on petrol and diesel announced by the Indian government, effective April 8, 2025.

Excise duty increased on petrol and diesel by ₹2; prices unchanged despite global oil drop.

Government increases petrol-diesel excise duty by ₹2, retail prices remain steady.

An Additional Excise Duty of Two Rupees on Petrol and Diesel.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

The Central Government has increased the excise duty on petrol and diesel by ₹2 per litre. While the retail prices remain unaffected due to falling global crude oil rates, the increase could offset the expected fuel price reduction. New prices take effect from April 8 nationwide.

दिल्ली, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। राहत की बात यह है कि इसका सीधा असर खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगी। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर जानकारी दी गई है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच फैसला

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। अब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

क्या खुदरा कीमतें बढ़ेंगी?

इस बढ़ोतरी का सीधा प्रभाव खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है। हालांकि, इससे पहले उपभोक्ताओं को कीमतों में राहत की उम्मीद थी, लेकिन अब उत्पाद शुल्क में वृद्धि के चलते यह राहत टलती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.