cropped-mp-samwad-1.png

आठ किलो गाँजा व मोबाईल सहित, मोटर सायकल वाहन जप्त

0

Eight kilos of ganja and a motorcycle vehicle along with a mobile phone used in the crime were seized.

सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा के निर्देशन अनुसार अनुविभागीय अधिकारी को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर कार्यवाही करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे थे!

Seoni Police; Sahara Samachaar; SP Seoni

जो थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर लगाकर गांजा तस्करो एवं बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया! जिसमें दिनांक 27/12/23 को पुलिस को सफलता प्राप्त हुई मुखबिर से सूचना मिली की दो अलग-अलग रास्तो से गांजा तस्करी होने वाली है, जो थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई! कि पलारी तरफ से मरझोर रोड होते हुए सिवनी गांजा तस्करी होने वाली है,जो बताये मुखबिर के अनुसार बाईक पर आ रहे व्यक्ति को रोककर घेराबंदी कर विधिवत तलासी ली गई तो अवैध मादक पदार्थ गांजा तीन किलो राजा बघेल से मिला जिसकी विधिवत कार्यवाही की गई।
इसी तारतम्य मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि नागपुर रोड से सिवनी भी गांजा आने वाला है, जो मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार नागपुर रोड थोक सब्जी मंडी के आगे जोडा फुल के पास एक पल्सर बाईक से आ रहे दो व्यक्तियों को रोका जिनका तलासी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पांच किलो अजय उर्फ अज्जू कोष्ठा एवं अंकित मिश्रा से मिला जिसकी विधिवत कार्यवाही कर । 01. अपराध क्रमांक – 1104/23 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट आरोपी-अजय उर्फ अज्जू पिता रमेश कोष्ठा उम्र 22 साल निवासी आजाद वार्ड सिवनी,अंकित पिता मायाराम मिश्रा उम्र 26 साल निवासी कबाडे के पीछे टपरा मोहल्ला भगतसिह वार्ड सिवनी, राजा बघेल पिता रघुनाथ बघेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम पलारी थाना लखनवाडा 03 किलो गांजा एक पेशन मोटर सायकिल एवं मोबाईल फोन प्राप्त! (कुल मशरूका एक लाख पचास हजार) – 1106/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 05 किलो गांजा एक पल्सर मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन प्राप्त (कुल मशरूका एक लाख पचहत्तर हजार) उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि विश्वरंजन रघुवंशी, प्र.आर. रामअवतार डेहरिया, प्र.आर. आत्माराम सिमोनिया, आर. नितेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, आर. सतीश इनवाती, अभिषेक डेहरिया, महेन्द्र पटेल, शिवम बघेल, इरफान खान, सिध्दार्थ दुबे, मनोज हरिनखेडे, अरविंद मंडराह, अंकित देशमुख इत्यादि की भूमिका अहम रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.