cropped-mp-samwad-1.png

4 माह से खाद्यान्न ना मिलने से ग्रामीणों ने जैतपुर चौराहा पर किया चक्का जाम

0

Due to not getting food for 4 months, the villagers staged a roadblock at Jaitapur Chowk

Due to not getting food for 4 months, the villagers staged a roadblock at Jaitapur Chowk

आने जाने वाले वाहन सड़क किनारे खड़े आवागमन अबरूद्ध

पन्ना जिले की सुनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जैतपुर चौराहा पर आज गढीकरहिया ग्राम के लोगों ने एकत्रित होकर 4 मार्च से खाद्यान्न ना मिलने के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है चक्का जाम की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा समझाएंस दी जा रही सुनवानी थाना प्रभारी वहीद अहमद खान द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है ग्रामीणों की मांग है कि एसडीएम या तहसीलदार मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या का निराकरण करें अन्यथा करेगे उग्र आंदोलन 1माह पहले से पर्ची काट दी जाती है और आधा अधूरा राशन वितरण कर दुकान बंद कर जाती है यहां तक कि शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर रोजाना नही खोली जा रही दुकाने सुनवानी कलां व आसपास के सभी दुकानो कि शिकायते कई बार कि जा चुकी है यहां तक कि 181पर भी कई शिकायते पेंडिग पड़ी है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से सेल्समेनो के हौसले जस के तस बने हुए है आखिर शासन प्रशासन क्यो नही मेहरवान है क्यो ठोस कार्यवाही नही कि जाती है कब तक गरीबो के हक पर एसे हि लूट मची रहेगी या कोई ठोस कार्यवाही कि जायेगी ज़िससे गरीबो जनता को शासन कि योजना का समुचित लाभ मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.