Dr. Zakir Sheikh honored for impartial journalism.
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा प्रेस दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के साथ ही बाहरी राज्यों से आए क्रांतिकारी पत्रकारों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मुख्य आतिथ्य द्वारा 9 मसाला रेस्टोरेंट भोपाल में किया गया सम्नानित, एड.डॉ. खालिद कैंस
Special Correspondent, Bhopal, Madhya Pradesh.
भोपाल/ “राह में खतरे भी बहुत है, ‘खालीद’ किंतु ठहरता कौन है, पत्रकरिता के दौरान “मौत” कल आती है, आज आ भी जाएं, “एय महफूज” डरता कौन हैं” चुके प्रेस दिवस के अवसर पर झीलों की नगरी भोपाल में पत्रकरिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान और निष्पक्ष पत्रकरिता के लिए डॉ. जाकिर शेख को सम्मानित कीए जानें पर, डॉ. ज़ाकिर शेख़ ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ, खालीद कैस, के साथ ही राष्ट्रीय सचिव श्री महफूज खान और समस्त ज्यूरी का तहेदिल से धन्यवाद प्रेषित कर, कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस भारत में मनाने के कई अहम तथ्य है, जिसमे पत्रकारों के लिए प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का जनरलेज्म से जुड़े बुद्धिजीवी और क्रांतिकारी पत्रकारों द्वारा जश्न मनाना, साथ ही दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन गंभीरता के साथ करते हुए, चिंतन और मनन करना, पत्रकार एवम पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों से सरकार को अवगत कराते हुए, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करना, तथा अपने पेशे के निर्वहन में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रेस दिवस मनाया जाता है। जिसे धरातल पर उतारा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के सस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस क्लब के 6 वें स्थापना दिवस व विश्व प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर, 9 मसाला रेस्टोरेंट भोपाल में पत्रकार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजीत कर, जिसमें जिला न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विजय कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस डीसीपी पंकज श्रीवास्तव, तरुण भटनागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पत्रकार एवम पत्रकारीता के कई अहम बिंदुओ पर रोशनी डाली गई। कार्यक्रम के दौरान श्री पंकज श्रीवास्तव ने समस्त प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पदधिकारी एवम् उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार का चोली-दामन का साथ हमेशा रहा है, पुलिस और पत्रकार इन दोनों का आपसी तालमेल बना रहना बहुत ज़रूरी भी है, तभी समाज में होने वाले हर तरह के भ्रष्टाचार, काला बाज़ारी एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जा सकते हैं। अतिरिक पुलिस डीसीपी श्री पंकज श्रीवास्तव ने आगे कहा की पत्रकार कई मर्तबा ऐसे अपराधों को उजागर करता है, जिसकी कल्पना पुलिस भी कर नहीं सकती, साथ ही समाज में होने वाले अपराधियों का अपराध उजागर करने के कारण अपराधीक प्रवत्ति के लोग पत्रकारों की जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है, की पुलिस पत्रकारों को सुरक्षा देवे। आगे श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता में कुछ ऐसे भी लोग आ गए हैं, जिनका पत्रकारिता से किसी तरह का कोई लेना देना नहीं है, किंतु वे लोग सिर्फ और सिर्फ अपने अवैध गतिविधियों को पूर्ण रूप देने के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं, और पत्रकारिता की आड़ में अपने काले धंधे चला रहे हैं, जो कि अवैध अपराधों में लिप्त हैं, हमें ऐसे लोगों को पत्रकारिता से बाहर करना होगा, तब कहीं निष्पक्ष पत्रकार और पत्रकारिता हाेगीं। वहीं प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सैयद खालिद कैस ने अपने संबोधन में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका एवं सरंक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमारी लगातार कोशिश है, कि हम सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं, और करवा ने की पुरी पुरी करते रहेंगे। चूकि कोई पत्रकार भ्रष्टाचार उजागर करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत झूठे प्रकरण दर्ज कर दिए जाते हैं, जिस की वजह से पत्रकार विचलित हो जाता है, और चाहकर भी समाज में फैले भ्रष्टाचार को उजागर नहीं करने मे सफल नहीं हो पाते है, जो की घोर निंदनीय है।
श्री डॉ. कैस ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सम्पूर्ण भारत में होनी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने एक गाइड लाइन तय की थी, किन्तु डबल इंजन की सरकार पत्रकारों की सुरक्षा कानून लागु करने में असफल साबित हुई है। संबोधन के त्तपश्चात निष्पक्ष और क्रांतिकारी पत्रकारों का सम्मान करने का कार्यक्रम चला। जिसमे देश प्रदेश से आए कई विभूतियों को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्नानित किया गया। जिसमे दैनिक शब्द पावर समाचार पत्र के सहायक संपादक, दैनिक बैतूल के संपादक, निष्पक्ष और क्रांतिकारी पत्रकार डॉ ज़ाकिर शेख़ को सम्मान स्वरूप शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस संगोष्ठी और सम्मान सामारोह कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खालिद कैस, राष्ट्रीय सचिव महफूज़ खान, बैतूल जिला आमला से विक्की पारधी, अनिल शाहू, पप्पू नरेंद्र असोले, इरशाद खान, कमलेश मार्सकोल्हे बैतूल के साथ ही प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ज्यूरी एवम् मीडिया कर्मी सम्मान सामारोह कार्यक्रम में उपस्थित थे।