cropped-mp-samwad-1.png

अपनी मेड पर एक पेड़ लगाकर एक उपकार और कर दो – सांसद दर्शन सिंह चौधरी.

0
Darshan Singh Choudhary; Narmadapuram; Plantation; Plant4Mother; एक_पेड़_माँ_के_नाम;

Do another good deed by planting a tree – MP Darshan Singh Chaudhary.

Special Correspondent, Narmadapuram, Madhya Pradesh.

लोकसभा चुनाव में अभियान के अंतर्गत पौधारोपण प्रचंड जीत पर सांसद दर्शन सिंह का आह्वान किया है मैं आपसे चौधरी शुक्रवार को सीहोरा में विनम्र आग्रह करना चाहता हूं प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक कि अपनी मेड पर एक पेड़ पेड़ मां के नाम अभियान के लगाकर अब एक उपकार और अंतर्गत वृक्षारोपण कर जन मुझ पर कर दो। आपने बड़े आभार रैली निकाली। रैली में विश्वास के साथ तेंदूखेड़ा क्षेत्र से मार्ग पर भाजपा नेताओं और भाजपा को जिताया है मैं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प विधायक जी मिलकर एक और वर्षा कर नवनिर्वाचित सांसद एक दो नहीं एक और एक ग्यारह दर्शन सिंह चौधरी का स्वागत होंगे। आप जो सोच रहे हैं उससे किया। आभार अभिनंदन सभा भी कई गुना बढ़कर हम कार्य को सम्बोधित करते हुए करने का प्रयास करेंगे। तेंदूखेड़ा लोकसभा सांसद दर्शन सिंह विधानसभा क्षेत्र में जीत चौधरी ने कहा कि तेंदूखेड़ा करने श्रेय विधायक श्री विश्वनाथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं प्रताप सिंह के साथ आप समस्त एवं सिहोरा वासियों का आभार कार्यकर्ताओं के साथ जनता व्यक्त करते हुए अभिनंदन जनार्दन को जाता है। मैं पुनः करता हूं। आपका कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन

आभार अभिनंदन सभा को संबोधित करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर आभार अभिनंदन सभा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पूर्व राज्य सभा सांसद दर्ज कैलाश सोनी, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह, पूर्व विधायक भैया राम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राहुल मामार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहरकांत सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल, मंडल अध्यक्ष मोनू कौरव राव, र्वसिंह मंडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष निरंजन पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र करता हूं। मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.