DGP’s daughter Sonakshi Saxena becomes DCP Intelligence of Bhopal
राजीव रंजन झा: भोपाल : 2020 बैच की युवा और चर्चित आईपीएस अधिकारी सोनाक्षी सक्सेना ने भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में डीसीपी इंटेलिजेंस के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे जबलपुर में एएसपी के पद पर तैनात थीं। सोनाक्षी की यह तीसरी पोस्टिंग है और पहली बार भोपाल में डीसीपी इंटेलिजेंस के रूप में सबसे युवा आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति हुई है।
सोनाक्षी, मध्य प्रदेश पुलिस के प्रमुख डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी हैं। डीजीपी सक्सेना अगले महीने नवंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, और माना जा रहा है कि इस संबंध में उनकी बेटी की भोपाल में पोस्टिंग को प्राथमिकता दी गई है। इससे पहले सोनाक्षी इंदौर में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं।