cropped-mp-samwad-1.png

प्रशासन के नाक ही नीचे चंबल नदी के रेत प्रयोग ठेकेदार नाले के निर्माण मेंकर रहें

1

The contractor is using the sand of Chambal River right under the nose of the administration in the construction of the drain. are doing

नियम के अनुसार नही डाल रहे मटेरियल

मुरैना ! अंबाह शहर में मिड़ेला रोड पर नगर पालिका के द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमे प्रशासन कि नजर के सामने ही चंबल के रेत का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसमे प्रशानिक अधिकारी मौन है नाले का निर्माण नई तहसील के पास ही किया जा रहा है । प्रशासन के अधिकारियों का
आना जाना लगा ही रहता है फिर भी कोई कार्यवाही में नहीं
नाले के निर्माण में घटिया किस्म की सीमेंट एवं घटिया किस्म के सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमेंट की जगह गिट्टी एवं रेत का अधिक प्रयोग किया जा रहा है ।
प्रशासनिक अधिकारियों को अपने उच्च अधिकारियों का नहीं भय अंबाह नगर में जगह जगह हो रहे शासकीय कार्यों में चंबल के रेत का ही उपयोग किया जा रहा है लेकिन मजे की बात है कि अधिकारयों को अवगत होने के बाद भी नहीं करते खनिज विभाग के अधिकारी एएसआई जय नारायण और विभाग के कर्मी पहुंचे और चाय पीकर गाड़ी मे बैठ कर वापस हो गए

रेंजर दीपक शर्मा अंबाह
इनका कहना है हमने टीम भेजी है कार्यवाई करने के लिए

1 thought on “प्रशासन के नाक ही नीचे चंबल नदी के रेत प्रयोग ठेकेदार नाले के निर्माण मेंकर रहें

  1. I have been searching for information on this subject for some time, and yours is the best I have come across thus far. Nevertheless, with that being stated, what is the conclusion? Are you certain regarding the supply?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.