

Collector Dilip Kumar Yadav during his visit to Takhela, engaging with students and teachers.
Commitment to Education: Collector Dilip Kumar Yadav’s Visit to Takhela and School Inspection.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत तखला में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव तखला की शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे। यहां उन्होंने कक्षा 4 के छात्रों से पुस्तक वाचन कराया और गणित में गुणा और भाग करवाया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह बघेल, सरपंच अनिल सिंह चौहान और समाजसेवी अखिल पांडेय सहित शिक्षक गण भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री यादव ने छात्रों द्वारा धाराप्रवाह पुस्तक वाचन पर उनकी सराहना की। साथ ही, गणित के विषय में छात्रों की कमजोरियों को दूर करने के लिए शिक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने खुद चाक लेकर छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करने का तरीका समझाया और उन्हें गणित में अधिक अभ्यास करने की हिदायत दी।
इसके अलावा, कलेक्टर ने स्कूल के किचन और भवन का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने शाला के वातावरण और छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित इस प्रकार के शिविर और निरीक्षण से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।