cropped-mp-samwad-1.png

स्कूलों को डिजीटल करने का दावा: पोर्टल तक अपडेट नहीं कर पा रहा स्कूल शिक्षा विभाग.

0

Claim of digitizing schools: School education department unable to update portal.

School Education; Rajya Siksha Kendra; Bhopal; Education Department; Sahara Samachaar;

भोपाल। प्रदेश में शैैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और सरकारी स्कूलों को में बेहतर तकनीकी व्यवस्थाओं का दावा करने वाला स्कूल शिक्षा विभाग अपने एजुकेशन पोर्टल को भी अपडेट नहीं कर पा रहा है। स्थिति यह है कि विभाग द्वारा जारी आदेश भी आधे-अधूरे पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य डाटा भी यहां उपलब्ध नहीं हो पाता है। विभागीय जानकारों की माने तो एजुकेशन पोर्टल तैयार करने का उददेश्य विभाग की सूपर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के साथ ही रोजाना जारी होने वाले आदेशों तक सभी की पहुंच रखना था, लेकिन यह उददेश्य पूरा नहीं हो रहा है। इस व्यवस्था पर न तो विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं । और न ही इसे समय पर अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षक, विद्यार्थी और शिक्षा विभाग से जुडे़ लोग परेशान होते रहते हैें और जानकारी अपडेट होने का इंतजार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.