cropped-mp-samwad-1.png

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने मैं प्रशासन सुस्त

0

Civil hospital in-charge unable to take action against quacks

झोलाछाप डॉक्टरों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी दोनों ही मेहरबान जानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे ऐसा लगता कहीं ना कहीं मोटी रकम दी जा रही है

मलखान सिंह परमार

अंबाह । झोलाछाप डॉक्टरों को प्रशासन का भय नहीं, बिना डिग्री के डाक्टरी और विना लायसेंस के मेडिकल स्टोर चला धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं, ऐसा एक मामला अंबाह पिनाहट रोड पर देखने को मिला है यहां डा पीयूष सेनी राज मार्केट में मौत का अस्पताल चला रहे हैं जब इसकी हमने जानकारी सिविल अस्पताल बीएमओ को दी तो उनका कहना लिखित में दो कार्रवाई करेंगे पर 19 10 2023 लिखित में दी गई उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं की बिना डिग्री के मरीजों की चिकित्सा कर रहे हैं यही नहीं एक मेडिकल स्टोर भी बिना लायसेंस के वैखोफ संचालित कर रहे हैं ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं जिस पर प्रशासन का भी कोई अंकुश नहीं है। यही बजय है कि लोग पैसे के लालच में लोगों के जीवन से खेल रहे हैं कई बार झोलाछाप डॉक्टरों के उपचार से भोले भाले ग्रामीण मरीज अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं।समय रहते ऐसे गैरकानूनी काम करने वाले लोगों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो झोलाछाप डॉक्टर एक बीमारी की तरह पूरे शहर को नष्ट-भुष्ट कर देंगे और प्रशासन को अवगत होने के बाद भी प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा क्या चक्कर है सिविल अस्पताल से नोटिस जारी होते हैं पर कार्यवाही नहीं होती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.