क्या होता है बैड टच, उत्कृष्ट स्कूल एवं बालिका छात्रावास में बड़वारा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
campaign in excellent school and girls hostel.

क्या होता है बैड टच, उत्कृष्ट स्कूल एवं बालिका छात्रावास में बड़वारा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान


What is bad touch? Barwara police launched awareness campaign in excellent school and girls hostel.

कटनी। यदि आपके फोन में कभी कोई अंजाना कॉल आए और उस कॉल को लेकर आपके मन में जरा भी संदेह हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। यदि आपके साथ साइबर फ्रॉड जैसी कोई धोखाधड़ी हो रही हो तो पुलिस को बताने से जरा भी न हिचकिचाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है। भय वश कभी कोई गए गलत निर्णय न लें। कुछ इस तरह की जानकारी आज बड़वारा पुलिस ने चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में जाकर छात्र-छात्राओं को प्रदान की।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर फ्रॉड, यातायात संबंधी नियमों एवं नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने आज बड़वारा स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में जाकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी, यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें किसी भी विपरीत परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए बड़वारा थाना प्रभारी श्री द्विवेदी ने उन्हें गुड टच एवं बैड टच के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी तथा ऐसी किसी भी परिस्थिति में उन्हें पुलिस को सूचना देने की सलाह दी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *