Bus overturns on Alirajpur toll road, 11 passengers injured
झाबुआ जिले से नर्मदा किनारे कोटेश्वर तीर्थ स्नान के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक पलट गई।
- ग्राम आली और तालनपुर के मध्य बस दुर्घटनाग्रस्त
- नर्मदा किनारे कोटेश्वर तीर्थ स्नान के लिए यात्रियों को ले जा रही थी बस
- घायलों का इलाज कुक्षी के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है ।
धार। कुक्षी-आलीराजपुर टोल मार्ग पर ग्राम आली और तालनपुर के मध्य मंगलवार सुबह 9 बजे यात्री बस पलट गई। इस दुर्घटना में 11 यात्री घायल हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले से नर्मदा किनारे कोटेश्वर तीर्थ स्नान के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक पलट गई। घायलों का इलाज कुक्षी के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है ।
बताया जाता है कि बस झाबुआ जिले के राणापुर से निसरपुर जा रही थी। यात्रियों से भरी बस तालनपुर के समीप पलट गई । इस दुघर्टना में 11 यात्रियो को चोट आई।
इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल कुक्षी पहुंचाया गया। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों का इलाज अभी जारी है।