Block level organization camp was organized in Gayatri Prajnapeeth Amla.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। 06 अक्टूबर 2024 को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक दिवसीय तहसील स्तरीय संगठन शिविर गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में सम्पन्न हुवा। शिविर का शुभारंभ माँ गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव के पूजन के साथ हुवा। प्रशिक्षण टोली का स्वागत मुख्य ट्रस्टी बी पी धामोड़े एवं ठाकुरदास पवार के द्वारा किया गया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि जिले की सभी तहसील में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शांतिकुंज के मार्गदर्शन में तहसील स्तरीय टोली का गठन किया गया है। गायत्री प्रज्ञा पीठ के ट्रस्टी शिशुपाल डढोरे ने बताया कि आमला तहसील के लिये जिला समन्वय समिति के अजय पवार, रविशंकर पारखे के साथ अविनाश खंडागरे,रामशंकर बनखेड़े, जितेन्द्र सोनी जी की टोली के द्वारा संगठन एवं कार्यकर्ता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में जम्बड़ा के धनराज चंदेल एवं उमराव गीते की संगीत टोली द्वारा प्रज्ञा गीतों का गायन किया।
तहसील स्तरीय शिविर में नवचेतना केंद्र एवं प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में एडवोकेट अनिल पाठक,भरत धोटे, नीलेश मालवीय , नितिन देशमुख, ऋषभ पवार, सुनील गवहाड़े, केशवराव दवंडे, के सी रहड़वे, किसन सरातकर, महिला मंडल से अंजलि धोटे, वंदना डधोरे, विमला पवार,किरण टिकारे बोरदेही से रमेश सूर्यवंशी, बब्बू सोनी, कुजब से बलवंत साबले, दिनेश चिल्हाते,ससाबड़ से ओमप्रकाश घिंदोड़े, सुनील पटैया ने भाग लिया।